उत्तर प्रदेश: जहां कोरोना और लाक डाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थित चरमराई हुई थी। मंहगाई ने एक बार लोगों को हताश कर दिया। लाक डाउन की मार से अभी लोग उभर नहीं पाए थे। वहीं महंगाई ने आम लोगों की नींद उडा दी। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की नींद उडा दी तथा बाजार में आसमान छूती महंगाई हमारी सरकारें महंगाई पर काबू पाने असमर्थ नजर आ रही है ऐसा लगता कि सरकार ने खुद महंगाई को बढ़ावा दिया। आज देश की आर्थिक स्थिति जो है क्या को नहीं पता या फ़िर जान कर भी अनजान बने हुए हैं और आने वाले समय में हमारे पास जो आर्थिक समस्या आने वाली है क्या हम उससे मुंह मोड़ सकते हैं लोगों के पास रोजगार नहीं है मजदूर अपने घरों पर बैठा हुआ है उसके पास काम नहीं है ऐसी हालात में क्या गरीब इन इस महंगाई से लड़ पाएगा क्या सरकार मजदूरों दो वक्त की रोटी मुहैया कराएगी। इनि सब सवालों का जवाब जनता को कौन देगा।
।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






