बहराइच। थाना क्षेत्र बौंडी के अवलिया पट्टी में भूमि विवाद को लेकर आज पक्षों (विद्यावती पत्नी उमेश शुक्ल व करीम पुत्र श्री मोहम्मद )के बीच मारपीट हो गया,उक्त मारपीट में दोनों पक्षो के कुल 11 लोग घायल हो गए है,सूचना पर थाना स्थानीय द्वारा विद्यावती पत्नी उमेश शुक्ल के प्रार्थना पत्र पर अभियोग संख्या 99/20 धारा 147,323,504,506 बनाम रामसिंह सहित 05 नफ़र व कदीम पुत्र श्री मोहम्मद के तहरीर पर उमेश सहित 06 नफ़र के अभियोग संख्या 100/20 धारा 147,148,149,323,504,506 भादवि का पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल हेतु भेजा गया है। क्षेत्राधिकारी महसी श्री शंकर प्रसाद द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है, थाना स्थानीय पुलिस बल मौजूद है, शांति व्यवस्था कायम है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






