उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
*जिला बहराइच के तेजतर्रार पत्रकार ठाकुर तब्बू की राज्य सरकार से है मांग*
दारू व शराब की अगर दुकाने और बाजार खुल सकती है तो
धार्मिक स्थल भी खोले जाये।
ठाकुर तब्बू ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी ईश्वरीय प्रकोप है और ईश्वर ही इसका निदान व काबू कर सकता है।
कुदरत ने एक सूक्ष्म वायरस से दुनिया मे ट्रायल लिया तो विश्व के टाप मजबूत देशो ने घुटने टेक दिए।
ईश्वर ने भारत सहित कई देशो पर रहम किया है। इसलिए हम सबकी अहम जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग ईश्वर को लगन से याद करे।
सोशल डिस्टेन्सिंग बहुत आवश्यक है जो बाजारो के खुलने से नही हो पा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






