Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, April 24, 2025 10:12:07 PM

वीडियो देखें

ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट कर रही जरूरत मन्द लोगों की मदद

ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट कर रही जरूरत मन्द लोगों की मदद
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जमीर अहमद की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी : कोरोना महामारी में जहां पूरा देश कोरोना काल के संकटकाल से जूझ रहा है वहीं इस संकटकाल में ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट जरूरत मन्द लोगों की हर सम्भव मदद कर रही है ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब खैरुल बशर सलमानी एवं राष्ट्रीय महासचिव जनाब मंज़ूर आलम सलमानी जी की अगुवाई में देश में इस करोना जैसी महामारी के चलते आई आपदा के हालात में सलमानी समाज हजारों मजबूर और जरूरतमंद लोगों की मदद पहुंचाने के लिए जोरदार तरीके से लगा हुआ है।

गौर करने वाली बात यह है कि सलमानी समाज के किसी भी संगठन को कहीं से भी सरकारी या गैर सरकारी वित्तीय सहायता नहीं मिलती है इसके बावजूद सलमानी समाज के इस संगठन के पदाधिकारी बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मो के मजबूर और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे है। राष्ट्रीय महासचिव जनाब मंज़ूर आलम सलमानी जी के द्वारा लगभग 50 लोगो को राशन किट वितरण कर पंजाब से शुरू हुआ यह मदद पहुंचाने का सिलसिला देश के कई राज्यों के अनेक शहरों तक फ़ैल चुका है। पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड तक कई राज्यो में गरीब जरूरतमंद लोगो को मदद पहुंचाने का सिलसिला जारी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जहां यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब नासिर सलमानी जिन्होंने अनेक लोगो को राशन व अन्य सामग्री वितरित की है जनाब बारी सलमानी यूथ अध्यक्ष पंजाब द्वारा भी दो बार 100-100राशन किट वितरित कर चुके है। अन्य पदाधिकारी भी गरीब जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में लगे हुए है ये दोनों मिलकर जिला जालंधर की कमान संभाले हुए है वहीं लुधियाना से पंजाब महासचिव जनाब शहजाद हुसैन सलमानी जी ने दो बार में 100 – 100 लोगो को राशन किट पहुंचाया है और अब वह अपने साथ साथ अपने पदाधिकारियों को भी प्रोत्साहित कर रहे है। जिला लुधियाना यूथ अध्यक्ष जनाब महफूज़ सलमानी, गरीब, मजबूर व जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। लुधियाना जिला अध्यक्ष नाजिम सलमानी, महासचिव इरफान सलमानी, सचिव महफूज़ सलमानी अलग अलग सैकड़ों लोगो को राशन किट दे चुके है। यूथ जिला अध्यक्ष होशियारपुर जनाब अकरम सलमानी साहब भी होशियारपुर शहर में गरीब, जरूरतमंद भाइयों की मदद के लिए कई बार राशन वितरण कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश से जमात के खजांची जनाब रौशन जोली साहेब, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी जनाब अवैस सलमानी जी, बाराबंकी जिला अध्यक्ष जनाब हफीज सलमानी साहेब, गोरखपुर से ड्रा शिराज सलमानी जी, पैना से खुद जनाब खैरुलबशर सलमानी साहेब समाज के लोगों की मदद में लगे हुए हैं। उझारी अमरोहा से डॉक्टर जफर सलमानी ने भी पचास लोगो को राशन किट वितरण की है।
जहां दिल्ली में जनाब इरफान सलमानी देहलवी साहेब, राष्ट्रीय कन्वीनर एवम् अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश और जनाब मुबीन सलमानी जी भी जरूरतमंदो तक राशन पहुंचा कर मदद कर रहे हैं। गुजरात से जनाब जफर सलमानी, अध्यक्ष गुजरात परदेश ने भी अपनी हैसियत अनुसार गरीब व जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाया है।
महाराष्ट्र से जनाब मेहंदी सलमानी अध्यक्ष महाराष्ट्र परदेश एवम् जनाब जे डी सलमानी, महासचिव महाराष्ट्र अपनी टीम के साथ अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम से रहे हैं। उत्तराखंड सके हरीद्वार में मोहतरमा फैमिदा सलमानी, व एक्टर शादाब सलमानी जो राष्ट्रीय महासचिव मंज़ूर आलम सलमानी साहब के बहन और भांजे है सैकड़ों राशन किट बाटने के अलावा लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। इसके अलावा भी आल इंडिया जमात ए सलमानी की टीमें जिनका नाम यहां नहीं लिखा जा सका या जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं वो देश भर में मजबूर और जरूरतमंदो की जोर शोर से मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं जिससे देश में अाई इस आपदा में कोई भूखा न रहे।
इस संगठन के अलावा सलमानी समाज के बने संगठन भी अपने अपने तरीके से लोगो की मदद पहुंचा रहे हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *