Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 1:34:25 AM

वीडियो देखें

बहराइच: अब तक 06 लाख 32 हज़ार से अधिक कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत मिला निःशुल्क चावल

बहराइच: अब तक 06 लाख 32 हज़ार से अधिक कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत मिला निःशुल्क चावल
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जाकिर हुसैन की रिपोर्ट

बहराइच। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, फल, सब्ज़ी, दूध, पानी, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है।
शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,87,292 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,32,667 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल का वितरण किया गया है। खाद्यान्न वितरण केन्द्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 100 परिवारों को 05-05 किलो आटा व चावल, 1/2 किलो नमक व 01 किलो दाल, 01 पैकेट मसाला, 1/2 लीटर सरसों का तेल तथा 01 पैकेट साबुन का वितरण किया जा रहा है। वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 350 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये गये हैं तथा 14 ब्लाकों व 01 नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया है।
जनपद के 12 आश्रय स्थलों में 625 व्यक्ति आवासित हैं, जिनके समुचित खानपान/सफाई की व्यवस्था केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद में सरकारी/स्वैच्छिक संस्थाओं के कुल 25 सामुदायिक किचन संचालित हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 5500 लंच पैकेट/खाद्यान्न पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की 02 नगर पालिकाओं व 02 नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में फागिंग/ब्लीचिंग घोल के नियमित छिड़काव/सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है।
श्रम विभाग के कुल 18076 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 80 लाख 76 हज़ार की धनराशि तथा 9568 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 95 लाख 68 हज़ार की धनराशि उनके खातों में अन्तरित की जा चुकी है।
वृद्धापेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को रू. 1000=00 प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 462869 खाताधारकों को रू. 500=00 प्रति खाताधारक की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 4,14,839 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एव चतुर्थ किश्त द्वारा कुल 275 करोड़ 09 लाख 38 हज़ार रूपये का भुगतान किया गया है।
लाकडाउन की अवधि में जनसामान्य को फल, सब्ज़ी, दूध, पानी, रसोई गैस तथा खाद्यान्न सामग्री की डोर-टू-डोर आपूर्ति के भी व्यापक बन्दोबस्त किये गये हैं। जिले में 101 वाहनों व 328 ठेलों के माध्यम से डोर-टू-डोर फल व सब्ज़ी की आपूर्ति की जा रही है तथा 35 वाहनों व दूधियों द्वारा 15235 लीटर डोर-टू-डोर दूध की आपूर्ति करायी जा रही है।
266 फुटकर किराना स्टोर्स द्वारा उपभोक्ताओं की माॅग पर घर-घर सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। जबकि 12 थोक विक्रेता भी चिन्हित किये गये हैं जो फुटकर विक्रेताओं को सामान की आपूर्ति कर रहे हैं। पानी आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के तहत 50 पानी आपूर्तिकर्ता संस्थाओं द्वारा जार/पाउच के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
जिले की 57 गैस एजेन्सियों द्वारा बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में सुव्यवस्थित व समय से निःशुल्क गैस सिलेण्डर आपूर्ति की कार्यवाही का कार्य प्रगति पर है। अब तक 2,98,714 लाभार्थियों के खाते में सिलेण्डर मूल्य की धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि 148106 उपभोक्ताओं द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। जनपद की 35 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों व 108 प्रतिष्ठानों द्वारा 3140 श्रमिकों को 05 करोड़ 21 लाख 13 हज़ार 884 रूपये का मार्च माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, बैंकों, ए.टी.एम., खाद, बीज, उर्वरक की दुकानों, उचित दर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *