Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 1:47:10 AM

वीडियो देखें

बहराइच : आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु नगर क्षेत्र के हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए जारी किये गये मोबाइल नम्बर

बहराइच : आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु नगर क्षेत्र के हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए जारी किये गये मोबाइल नम्बर
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जाकिर हुसैन की रिपोर्ट

बहराइच। नगर क्षेत्र स्थित हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन गुलामअलीपुरा व आंशिक फ्रीगंज के निवासियों के लिए आवश्यक वस्तुओं यथा सब्ज़ी, फल, दूध व किराना से सम्बन्धित सामग्री की आपूर्ति के माकूल बन्दोबस्त किये गये हैं। समस्त सेवा फोन के माध्यम से माॅग के आधार पर उपलब्ध कराई जायेगी। समस्त माॅग की आपूर्ति ई-रिक्शा द्वारा की जायेगी माॅग की पूर्ति न हो पाने की दशा में सम्बन्धित क्षेत्र के निवासियों को मो.न. 8090461186 पर सम्पर्क करना होगा।
यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि हनुमानपुरी कालोनी में सब्ज़ी व फल की आपूर्ति के आपूर्तिकर्ता अनिल कश्यप मो.न. 9450429495, फ्रीगंज के निवासी राजू मो.न. 7052521483 व रामघाट मन्दिर निवासी अफज़ाल खान मो.न. 8299305340, दूध की आपूर्ति के हनुमानपुरी कालोनी निवासी आशीष अवस्थी मो.न. 8881669852 व फ्रीगंज मालगोदाम रोड निवासी प्रमोद कुमार मो.न. 9161995405, गुलामअलीपुरा व आंशिक फ्रीगंज के निवासी किराना से सम्बन्धित सामग्री के लिए बृजेश कुमार गुप्ता मो.न. 9956426531 व दवा हेतु प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मो.न. 8090461186 व राजू दास मो.न. 9918780747 तथा राशन कोटे के खाद्यान्न हेतु हेमन्त कुमार मो.न. 7007430095 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गुलामअलीपुरा व आंशिक फ्रीगंज निवासी आपातकालीन मेडिकल सहायता के लिए 108 एवं 102 पर डायल कर सकते हैं। इन नम्बरों पर सम्पर्क न हो पाने की दशा में आपातकालीन मेडिकल सहायता के लिए 9648250025 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। श्री प्रकाश ने यह भी बताया कि क्षेत्रवासी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के लिए मो.न. 9648250025 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्रवासी कोई भी असुविधा होने पर उपरोक्त नम्बरों के अतिरिक्त हाॅट स्पाट के लिए नामित नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037, सहायक नोडल अधिकारी अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच मो.न. 9918063099, नोडल पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर मो.न. 9454401368 व सहायक नोडल पुलिस अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ के मोबाइल नम्बर 9454402969 तथा कोरोना कन्ट्रोल रूम के दरूभाष सं. 05252-232417 व मो.न. 9379842855 तथा 8881324365 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *