रामपुर के कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान साहब ने सैफनी स्थित मदरसा नूरुल उलूम (एहले-सुन्नत वल-जमात) की जानिब से जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह महोदय रामपुर को नगद 50000 (पचास हजार) रुपये काॅविड-19 रिलीफ फंड (कोरोना राहत कोष) में दिये है !
इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने क्षेत्रीय मुसलमानों से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें क्योंकि यह छुआछूत की बीमारी है एक दूसरे से फैलती इससे बचाव जरूरी है और उन्होंने यह भी अपील की है कि अनावश्यक यात्राएं ना करें आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क जरूर लगाएं !
इमाम साहब ने यह भी अपील की कि आगामी दिनों में मुकद्दस माहे रमजान का पवित्र महीना आने वाला है महामारी के चलते मुसलमान अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें तथा तरावीह की भी नमाज़ अपने अपने घरों पर ही कायम करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






