लखनऊ। नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने विश्वव्यापी महामारी करोना वायरस के इस संकटकाल में देश की जनता से अपील की है कि वह इस जंग को देश हित में राष्ट्रीयता की भावना से लड़े ना की संप्रदायिकता फैलाकर। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देर से ही सही लेकिन लाकडाऊन का निर्णय लेकर सभी भारतीयों को सुरक्षित करने का प्रयास किया है इसलिए अब हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। जिससे पूर्व की स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत ही नहीं विश्व के कई देश इस संकट से जूझ रहे हैं इसलिए ऐसे समय में देश में सांप्रदायिक सद्भाव आवश्यक है लेकिन कुछ सांप्रदायिक शक्तियां अभी भी विघटनकारी नीति पर अमल कर रही हैं और उसे मुद्दा बनाकर उछालने का काम कुछ न्यूज़ चैनल कर रहे हैं। श्री शमीम ने कहा कि जातियों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कराया जाए और मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से यह भी मांग की है कि देश में बड़े पैमाने पर दूसरे मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पतालों की ओपीडी और डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस भी शुरू कराई जाए जिससे इलाज के अभाव में दूसरे मरीजों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






