लखनऊ l फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उ0प्र0 सरकार के सहयोग से विकलांग साथी ट्रस्ट कवि सम्मेलन-मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl
जिसमें पूरे प्रदेश से पधारने वाले विकलांग कवि व शायरों में आलोक सीतापुर, कमलेश मौर्य मुदु, मनोज मिश्रा शीत, साबिर इमरानी, सगीर भारती, डा0 मनोज गुप्ता, दिव्यांशु ‘दिव्य’, रफीक़ नागौरी, सुधा सिंह, बिन्दु प्रभा, राम प्रकाश बेखुद, जावेद सिद्दीक़ी, प्रदीप गंगवार शामिल है।
उन्होंने बताया इसी अवसर पर ‘दिव्यांगम् शिरोमणि अवार्ड’ से आर.के राजू, नरायण यादव, के.पी मिश्र, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर, सुनील बिझला, विजय सिॅह व एस.एन.लाल को। ‘दुर्गा शक्ति अवार्ड’ से अंजली , प्रिया चतुर्वेदी, शिखा सिॅह व प्रिया श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। वही दिव्यांगजनों के 3 बच्चों को भी शैक्षिक परिणाम में अच्छे नम्बर लाने के लिए ‘अभिभावक गौरव अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया।
दिव्यांगजनों द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांगम् यू-ट्यूब चैनल को अपनी रचनात्मक शैली से कामयाबी की ओर ले जाने वाले पूरे प्रदेश स्तर पर काम करने वाले दिव्यांगजनों को भी ‘दिव्यांगम् क्रेटीव अवार्ड’ से सम्मानित गया, इसमें सुधा सिंह, रिज़वान मन्सूरी, सरवत ख़ान, बसंत विश्नोई, प्रवीण सिन्हा, व विशाल राजपूत शामिल हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार सोनकर राज्य उपायुक्त दिव्यांगन आयोग उ0प्र0, कार्यक्रम की अध्यक्षता अतहर सग़ीर ज़ैदी ‘तूरज ज़ैदी’ (चेयरमैन-फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी) विशिष्ठ अतिथियों में शौकत अली (सचिव-फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी), मोनिका लाल (उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, लखनऊ मण्डल) व रजनीश किरन (जिला दिव्यांगजन अधिकारी सशक्तिकरण विभाग) उपस्थित रहे। कारीकृम का संचालन टेस्ट के अध्यक्ष विशणुकान्त मिश्रा ने किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






