Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 7:17:56 PM

वीडियो देखें

उर्दू पढ़ाओ -उर्दू बढ़ाओ विषय पर सेमिनार व सम्मान समारोह आयोजित

उर्दू पढ़ाओ -उर्दू बढ़ाओ विषय पर सेमिनार व सम्मान समारोह आयोजित

लखनऊ l फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उ0प्र0 सरकार के तत्वावधान में ‘उर्दू पढ़ाओं -उर्दू बढ़ाओं’ विषय पर हिन्दी संस्थान में सेमिनार का अयोजन हुआlइस अवसर पर दर्जनों विभूतियों को ‘निशान-ए-उर्दू’ सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

‘उर्दू पढ़ाओं-उर्दू बढ़ाओं’ के विषय पर सेमिनार में अपना पेपर पढ़ने वालों में डा0 मसीउद्दीन ख़ान, डा0 यासिर जमाल, डा0 नुज़हत फात्मा व अतिया बी शामिल थे। इसी विषय ‘उर्दू पढ़ाओं-उर्दू बढ़ाओं’ पर कई कालेजो में लेख प्रतियोगिता भी करायी गयी थी, जिसमें लगभग 86 लेख प्राप्त हुए, इन लेखों को डा0 सरवत तक़ी, ज़र्रीन हयात व एस.एन.लाल ने जांचा। जिसमें 5 बच्चों को इनाम दिया गया, जिसमें पहला इनाम बसीरत फात्मा, दूसरा सैय्यद मुस्कान फात्मा को, तीसरा इनाम मनतशा रिज़वी को और दो कान्सेलेशन इनाम में सालेहा और नूर फात्मा को मिला।

‘निशान-ए-उर्दू’ सम्मान से 11 विभूतियो को सम्मानित किया गयाl उसमें नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह को मरणोउपरान्त दिया जायेगा, जिसको उनके भाई नवाब मसूद अब्दुल्लाह ने प्राप्त किया, इसके अलावा डा0 हरिओम, प्रो0 साबिरा हबीब, कुलसुम तलहा, डा0 एस. नसीम सुबूही, मनीष शुक्ला, डा0 फायज़ा अब्बासी, डा0 सरवत तक़ी, परवेज़ मलिकज़ादा, तबस्सुम फात्मा व श्वेता श्रीवास्तव ‘अज़ल’ को सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन विभूतियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने शिक्षित जीवन में उर्दू भाषा व साहित्य की शिक्षा प्राप्त नहीं कीे और न ही उर्दू भाषा के सहयोग से अपना जीवनयापन करते हैे, लेकिन फिर ये लोगे उर्दू के विकास के लिए काम करते रहते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इरा मेडिकल काजेल के कुलपति प्रो0 (डा0) अब्बास अली मेंहदी शामिल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अहमद इब्राहिम अलवी ने कीे और विशिष्ठ अतिथियों में डा0 हरिओम आईएएस, अतहर सग़ीर ज़ैदी ‘तूरज ज़ैदी’ (चेयरमैन-फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी), अतहर नबी व शौकत अली (सचिव-फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी) उपस्थित थे। अन्त में इस कार्यक्रम के कन्वेनर एस.एन.लाल ने सबका धन्यवाद किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *