Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, April 24, 2025 11:26:58 PM

वीडियो देखें

बहराइच। मछली की डोर-टू-डोर आपूर्ति के लिए नामित विक्रेताओं की सूची जारी

बहराइच। मछली की डोर-टू-डोर आपूर्ति के लिए नामित विक्रेताओं की सूची जारी
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जाकिर हुसैन की रिपोर्ट

बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि शासन द्वारा लाॅकडाउन की अवधि में मत्स्य उत्पाद, मत्स्य बीज एवं मत्स्य पूरक आहार की बिक्री एवं उनके यातायात व मत्स्य आखेट प्रबन्ध सम्बन्धी गतिविधियों को आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत अनुमन्य करते हुए प्रतिबन्ध से मुक्त रखा गया है। जिसके तहत जनपद में माॅग के आधार पर मोटरसाइकिल विद आइसबाक्स द्वारा मछली की डोर-टू-डोर आपूर्ति, मत्स्य बीज उत्पादन परिवहन व वितरण में छूट, मत्स्यपालकों द्वारा नदियों/जलाशयों आदि में मत्स्य आखेट का कार्य तथा फिशफीड (मत्स्य आहार) का निर्माण एवं परिवहन का कार्य कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइज़ेशन एवं मास्क के उपयोग सम्बन्धी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किये जा सकते हैं। जबकि अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने पर भारतीय दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार ने बताया कि माॅग के आधार पर मोटरसाइकिल विद आइसबाक्स द्वारा मछली की डोर-टू-डोर आपूर्ति किये जाने हेतु विक्रय क्षेत्रवार विक्रेताओं का निर्धारण कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि बहराइच व पयागपुर क्षेत्र के लिए ओम प्रकाश मो.न. 8052483227, अमृत कुमार मो.न. 6387953937, अनिल कुमार मो.न. 9415230246 व मो. सिराज मो.न. 7905903281, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज क्षेत्र के लिए मुन्शी मो.न. 9838836820, केशव व गिरधारी मो.न. 9554452091, बहराइच व कैसरगंज के लिए शिवकेश मो.न. 9721252261, महसी के लिए ज्ञान प्रकाश मो.न. 7986041952, रामदीन मो.न. 8881660860 व अखिलेश मो.न. 9305708134, महसी, नानपारा व बहराइच के लिए रंगीलाल मो.न. 9670221871, महसी व बहराइच के लिए सूरज कुमार गौड़ मो.न. 7309355139, नानपारा के लिए सुरेश निषाद मो.न. 9554752350, मुबारक मो.न. 6387976939, अशफाक मो.न. 9335762343, कलीम मो.न. 9839419319, फारूख मो.न. 8318464349, राजू मो.न. 9450750112, नानपारा व मिहींपुरवा के लिए नसीम मो.न. 8601175626 व मिहींपुरवा के लिए सूरज मो.न. 9453102199 मत्स्य विक्रेता चिन्हित किये गये हैं। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के संचालन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलवार मत्स्य निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गया है। तहसील कैसरगंज व बहराइच के लिए मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा मो.न. 7393909395, महसी व पयागपुर के लिए गणेश प्रसाद मो.न. 7985233133 तथा नानपारा व मोतीपुर के लिए भूपेन्द्र कुमार सिंह मो.न. 7905850728 को नामित किया गया है। जनपद के मत्स्य पालक किसी भी समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धित तहसील मत्स्य प्रभारी के दूरभाष नम्बर पर अथवा सरस शोरूम स्थित उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *