बहराइच। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये वंछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश डा0 श्री विपिन मिश्र पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा ओम प्रकाश चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को दिये थे, निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग *मु0अ0सं0 192/2020 धारा 376/32/506 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट व 66E आई.टी. एक्ट* में नामित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र धनश्याम सिंह निवासी मोहल्ला कयस्थ टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच द्वारा पीडिता के साथ मार पीट कर की गयी बलात्कार की घटना व पीडिता के अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त अनिल कुमार उपरोक्त को कल दिनांक 11 अप्रैल 2020 को अभियुक्त के घर पर दबिस देकर समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्तः-
*अनिल कुमार पुत्र धनश्याम सिंह निवासी मोहल्ला कयस्थ टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। *
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-*
1. नि0अ0 श्री संजय कुमार गुप्ता थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
2. आरक्षी महेन्द्र सिंह पुलिस लाइन जनपद बहराइच।
3. आरक्षी नेत्रपाल यादव पुलिस लाइन बहराइच जनपद बहराइच।
4. आरक्षी उपेन्द्र राय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
5. आरक्षी नीरज सिंह साइबर सेल थाना कोतवाली नानपारा बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






