बहराइच जिले : में तीन गांवों के चार घरों में ताले तोड़ कर लाखों की चोरी किया चोरो ने चोर इन घरों से लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह लोगों को इसकी भनक लगी। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। रामगांव थाने के तुलसीपुर निवासी इसरार अहमद पुत्र अल्लन के घर में बुधवार की देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर दो कीमती एंड्रायड मोबाइल, 95 हजार नकदी, कीमती कपड़े सहित लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति गायब कर दी। इसी गांव के बगल स्थित रायपुर के नयापुरवा गांव निवासी इंसाफ अली के घर में भी चोर घुस गए। यहां से एक कीमती मोबाइल, नकदी सहित लगभग पचास हजार की सम्पत्ति गायब कर दी। इसी गांव निवासी मच्छन अली के घर से भी चोरों ने कीमती सामान गायब कर दिया। यहां भी लगभग बीस हजार की सम्पत्ति चोरी की। इसके बगल में कौव्वा कोड़री गांव के एक घर से चोरों ने हजारों की सम्पत्ति गायब कर दी। गुरुवार की सुबह लोग जागे, तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। स्कूल का ताला तोड़ हजारों की चोरीबहराइच। रानीपुर थाने के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघरा कला के आफिस का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ डाला। यहां से चाेर 4 सीलिंग फैन, साउंड सिस्टम, स्पोर्ट का सामान, दरा, बाल्टी व कम्पोजिट ग्रान्ट का सामान चोरी कर ले गए। डॉ. निरंकार जायसवाल ने बताया कि थाने पर सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके का जायजा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






