श्रावस्ती। खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नेहरू युवा केंद्र की ओर से इकौना व जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में फिट यूथ, फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साइकिल रैली समेत अन्य कार्यक्रम हुए। इकौना में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बलराम कृष्ण पांडेय व अविनाश गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि साइकिल चलाने व योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ जीवन के लिए श्रम करने की गुजारिश की। साइकिल रेस आदि कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहने को कहा। श्रीराम यादव, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार जमुनहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटना में आयोजित कार्यक्रम में 70 युवक-युवतियों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया। साइकिल चलाना सेहत के लिए फायदेमंद बताते हुए गांव के लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया। छोटे-छोटे कार्यों व छोटी-छोटी दूरी के लिए बाइक का प्रयोग छोड़ कर साइकिल अपनाने की सलाह दी गई। इस दौरान स्वस्थ जीवन के लिए नारे लगाते हुए युवाओं ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






