श्रावस्ती। विभिन्न विभागों की 30 शिकायतें लंबित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई है आपको बता दें की आज कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम यशु रूस्तगी ने की। इस दौरान तय समय के बाद ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही अक्षम्य होगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। अन्यथा की दशा में कार्रवाई के लिए तैयार रहे। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, इकौना थानाध्यक्ष व पुलिस विभाग से संबंधित तीन-तीन, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत व प्रभारी चिकित्साधिकारी इकौना से संबंधत एक-एक, तहसीलदार जमुनहा, कोतवाली भिनगा की दो-दो, अधिशाषी अधिकारी भिनगा से संबंधित छह व एसडीएम जमुनहा से जुड़ी सात शिकायतें समय समय के बाद भी निस्तारण के लिए लंबित मिलीं। बैठक में सीडीओ अवनीश राय, एडीएम योगानंद पांडेय, एसडीएम भिनगा चंद्रमोहन गर्ग, जिला प्रोबेशन अधिकारी आरपी चौधरी, उप जिला मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एआइजी स्टांप पीएन सिंह, सीओ भिनगा डॉ. जेबी यादव, परियोजना निदेशक बाल गोविद्र शुक्ला, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






