उत्तर प्रदेश / पलिया / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरीI के पलिया में आज दिनांक 15/01/2020 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पलिया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया के दिशानिर्देशन मैं प्रभारी चौकी कस्बा पलिया रविंद्र कुमार हे0का0 भरत लाल कां0 अवधेश कुमार कां0 अनुज कुमार कां0 अंकुश कुमार के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 26/ 20 धारा 363 आईपीसी में गुमशुदा बच्चे (1) अनमोल पुत्र विनोद कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी मोहल्ला किसान2 (2) बलराम पुत्र अशोक कुमार उम्र 11 वर्ष निवासी मोहल्ला किसान 2 को 24 घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






