बस्ती। बड़ेवन पुलिस चौकी के पास संदूक में एक अज्ञात शव मिला मिली जानकारियों के अनुसार मिर्तक कलाम अहमद लखनऊ के ठाकुरगंज का निवासी था। जिनकी हत्या उसके ससुर नाजिम उद्दीन ने अपनी बेटी अफसरी खातून उर्फ गुड़िया के साथ मिलकर की थी ! एएसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को संदेह के आधार पर कलाम की पत्नी अफसरी खातून को हिरासत में लिया गया ! पूछताछ करने पर उसने कबूली ! पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड व संदूक भी बरामद कर लिया है ! साथ ही कमाल अहमद के ससुर व उसकी पत्नी को जेल भेज दिया गया है ! ए एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, कलाम के परिवार जनों ने निजामुद्दीन के अलावा उसकी पत्नी अफसरी खातून पर भी हत्या का आरोप लगाया था ! कलाम के लापता होने पर परिवारजनों ने ठाकुरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी ! निजामुद्दीन ने कुबूला कि वह बस्ती में सेठ निगम में इंजीनियर के पद पर तैनात था ! वर्ष 2011 में रिटायरमेंट के बाद वह लखनऊ आकर रहने लगा! सेवानिवृत्ति पर मिली रकम में से चार लाख रूपए दमाद ने उधार लिए थे ! वह रुपए मांगते तो दमाद टाल देता ! 3 जनवरी को वह दमाद के घर गए थे, जहां रुपयों की बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान उन्होंने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया ! खून से लथपथ दमाद की मौत हो गई ! 3 दिनों तक वह शव घर पर ही छिपाए रहे ! मंगलवार को दुर्गंध आने पर उन्होंने शव ठिकाने लगाने के लिए बाजार से एक संदूक खरीदा ! इसके बाद तीन कंबल व उसके ऊपर पत्री में शव लपेटकर कुनैन व ओडोनिल की गोलियां डाली और पिकअप वाहन बुक करा कर शव बस्ती ले गए !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






