अयोध्या। विधायक रामचंद्र यादव ने शनिवार को विकास खण्ड मवई के प्राथमिक विद्यालय बरौली पाठशाला में छात्रों को स्वेटर का वितरण किया। विधायक रामचंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय बरौली और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 200 से अधिक छात्रों में स्वेटर का वितरण करते हुये कहा कि उ.प्र. सरकार की मंशा है कि 30 नवम्बर तक सभी विद्यालयो में स्वेटर वितरित किया जाना है। प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है। शिक्षकों को इस प्रकार से वातावरण सृजन करना होगा कि अभिभावकों का यह भ्रम टूटे कि सरकारी स्कूलों में पढाई नहीं होती। उन्होने शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से जो शिक्षा मिल रही है निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है। शिक्षक ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे, वनस्पतियों की उपस्थिति वातावरण को शुद्ध बना देती है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रूदौली उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो भी विद्यालय जर्जर थे उन्हें गंभीरता लेकर जीर्णोद्धार कराया गया। अब शिक्षकों, छात्रों को असुविधा नहीं होगी। इस मौके पर जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी,
खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, शिक्षक नेता नीलमणि त्रिपाठी,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,मनमोहन पांडेय, बरौली प्रधान अकील अहमद,आरिफ खान,ओम प्रकाश शुक्ला, डॉ अनवर,व अभिभावक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे
*स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे*
स्वेटर पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक रामचन्द्र यादव ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। मैरून रंग का स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






