रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
कमला नगर, लाजपत नगर में कपड़ों पर तो चांदनी चौक में ज्वैलरी पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
राम लला के श्रीविग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दिल्ली के बाजारों में ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट दिए जाएंगे।
दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 50 से ज्यादा बाजारों में उत्साही व्यापारियों ने अपने कस्टमर्स को कुछ न कुछ छूट देनी की योजना बनाई है,
उन्होंने कई मार्केट के नेताओं से बात की है, होलसेल बाजार में बहुत कम मुनाफे पर व्यापारी कारोबार करते हैं। फिर भी उन्होंने डिस्काउंट देने की योजना बनाई है।
बृजेश गोयल के मुताबिक,
कमला नगर मार्केट के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को अधिकतर दुकानदार 10 प्रतिशत तक छूट देंगे, वहीं करोल बाग टैंक रोड मार्केट के पूर्व अध्यक्ष रमेश आहूजा ने बताया कि जींस, टीशर्ट, जैकेट, ट्रैकसूट पर 3 से 5 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट देंगे।
फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने भी बताया कि हालांकि बाजार में सेल चल रही है,लगभग सभी आइटम पर डिस्काउंट है फिर भी व्यापारी अपने ग्राहक को 8 -10 % का अतिरिक्त डिस्काउंट देंगे।
कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने भी ऑटो स्पेयर पार्ट्स और गाड़ियों के सामान पर 4 प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने की योजना बनाई है। अन्य दुकानदार भी अपनी मार्जन कम करेंगे।
चांदनी चौक स्थित दरीबा ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने भी गोल्ड और आभूषण की खरीदारी में 1 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट देने की योजना बनाई है। फुटवियर व्यापारियों के नेता रवींद्र उचाना ने भी अपने व्यापारियों से आग्रह किया है कि ग्राहकों को 5 प्रतिशत विशेष छूट दें।
खारी बावली एसोसिएशन के व्यापारी नेता भारत अरोड़ा ने बताया कि उनके मार्केट में कई दुकानदार 10 प्रतिशत तक छूट देंगे।
रोहिणी मार्केट के व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने बताया कि उनके मार्केट में कपड़ों समेत अन्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट देंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






