अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की की रिपोर्ट
अयोध्या। तहसील के अंतर्गत आने वाले विद्यालय–गयादत्त राजनारायण जन विकास इण्टर कॉलेज मीनापुर एवं डी. पी.इस.मेमोरियल इण्टर कॉलेज ऐहार में पुष्पांजलि एवं संगोष्टि का आयोजन किया गया। । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित लखनऊ महानगर की महानगर सहमंत्री प्रिया सिंह जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि रानी लक्ष्मीबाई सदैव से ही छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ भारतवर्ष पहली महिला क्रांतिकारी के रूप में देश के छात्राओं का नेतृत्व किया। गयादत्त राजनारायण जन विकास इण्टर कॉलेज मीनापुर में विद्यालय की छात्रा स्नेहलता गुप्ता ने लखनऊ महानगर सहमंत्री प्रिया सिंह जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से,,अयोध्या विभाग सह संयोजक शुभम तिवारी,, अयोध्या जिला सह संयोजक शिवम मिश्र,, महानगर मीडिया प्रमुख रोशन पांडेय,,रूदौली तहसील अध्यक्ष रोहित सिंह,,तहसील संयोजक अतुल पांडेय,सह संयोजक सुशांत,,एवं अंशुमान यादव,,आदर्श,अरविंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






