अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। पीआरवी 0927 प्रभारी हसन मेंहदी,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,चालक राजीव गिरी की तत्परता से बची युवक की जांच, मीरमऊ चौराहे के पास आमने सामने दो बाइक की आपस मे भीषण भिड़ंत,चार घायल। दो का सीएचसी रुदौली में चल रहा इलाज,जबकि दो का किसी अन्य प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज। घायल महेश पुत्र अलगू निवासी पूरे मियां रुदौली व भवर सिंह पुत्र जगजीवन निवासी पूरे मियां का चल रहा इलाज,चिकित्सक ने बताया कि पीआरवी की ततपरता से जान दोनों की बच गई,पैर में गंभीर रुप से चोट होने के चलते घायल को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






