अयोध्या। थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पूरे कामगार से तीन दिन पूर्व अपहृत की गयी बालिका को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्राम पूरे कामगार मजरे पचलो से गत 15 नवम्बर को एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया गया। बालिका के पिता ने पटरंगा थाना पहुँच कर गांव के ही एक युवक पर बालिका को अगुवा करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की पकड़ने के लिये दबिश देना शुरू कर दिया तथा आरोपी का मोबाईल सर्विलांस पर लगा दिया। सी ओ रूदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद हुसैन पुत्र मो0 जमील अशरफपुर गंगरेला मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा कहीँ जाने की फ़िराक में है। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह,सिपाही सुनील,लल्लू प्रसाद तथा महिला सिपाही ललिता देवी के साथ पहुँच कर बालिका को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को पकड़ लिया। सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि आरोपी मो0 हुसैन को गिरफ्तार करके धारा 363 तथा 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया तथा बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






