अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत की हठधर्मिता के चलते एक विधवा महिला परिवार रजिस्टर की नकल के लिए लगभग नौ माह से ब्लॉक का चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक उसे परिवार रजिस्टर की नकल नसीब नही हुई। मामला रुदौली ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीरमऊ अंतर्गत भक्तनगर चौराहे का है। यहां की निवासी प्रेमदेवी पत्नी स्व.जगदीश पांडेय ने गत मार्च माह में परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। लेकिन पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत नकल देने टालमटोल करते रहे। पीड़िता का कहना है। कि परिवार रजिस्टर की नकल न बनने से न तो उसका निवास प्रमाण पत्र बन पा रहा है। और न ही राशन कार्ड व विधवा पेंशन। पीड़िता के मुताबिक वह भूमिहीन है। साथ ही घर मे कोई कमाने वाला भी नही है। गरीबी व मुफलिसी में गुजर बसर कर रही महिला दाने-दाने को मोहताज है। पर ब्लॉक कर्मी सब कुछ जानकर भी संवेदनहीन बने हैं। रुदौली के बीडीओ व डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि महिला को सोमवार को बुलाया गया है। जहां पूरे मामले से अवगत होने के बाद महिला को परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






