अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। ग्रामसभा पूरेबलदन पोस्ट बारी रुदौली में श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह के निज आवास पर चल रहा है। बीती रात्रि तीसरे दिन के अध्याय में प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम से पधारी साध्वी अमृतानंदमई मानस जी द्वारा कथा का प्रवचन अपने मुखारविंद से कह रही हैं। जिसमें क्षेत्र व दूर दराज के लोगों बढ़ चढ़कर कथा का श्रवण कर रहे हैं। कल की श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य साध्वी जी ने कहा की सुखदेव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत पुराण की कथा परीक्षित जी को सुनाते हुए कई लोगों के जीवन चरित्रो को दर्शाते हुए सरस व सारगर्भित भगवान व भक्त के सम्बंध के बारे में बताया। भागवत नाम ही कल्याणकारी है। इसलिए भागवत भक्ति और नाम से सतत जुड़े रहकर अपना व अपने राष्ट्र का मंगल करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से पाप, द्वेष,ईर्ष्या,अहम आदि का नाश होता है। यह कथा का सार यही है। मनुष्य को सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये भूले पथिक को सही राह दिखाना यही मानव धर्म है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






