Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 23, 2025 7:43:09 PM

वीडियो देखें

बहराइच। नगर क्षेत्र को 5 जोन व 13 सेक्टरों में विभाजित कर तैनात किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्टेªट

बहराइच। नगर क्षेत्र को 5 जोन व 13 सेक्टरों में विभाजित कर तैनात किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्टेªट

बहराइच। नगर क्षेत्र में आगामी श्री मां दुर्गा पूजा व प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजय दशमी त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र को 05 जोन तथा 13 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये हंै। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने बताया कि जोन 01 के सेक्टर 1 नजिरपुरा/मुख्यालय पुलिस चैकी बशीरगंज अन्तर्गत मोहल्ला नाजिरपुरा चैराहा, गुदड़ी चैराहा, छाया कुंआ, पीपल तिराहा, अटकोनवा तिराहा, ट्रान्सफार्मर तिराहा, बशीरगंज तिराहा, महाजनी स्कूल के पास, तिकोनी बाग बाईपास, बड़ी संगत पाकड पेड़ बशीरगंज के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. भैरव प्रसाद मिश्र मो.न. 9807165023 व अजय वर्मा मो.न. 9450559854 व सहा.चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936 तथा सेक्टर 2 घण्टाघर, चाॅदपुरा मुख्यालय पुलिस चैकी चैक अन्तर्गत मोहल्ला नानपारा मस्जिद, घण्टाघर, नानपारा बस स्टैण्ड, चाॅदपुरा चैराहा, मूंगफली चैराहा, झिंगहाघाट, जामा मस्जिद पुलिया, मुसाफिर खाना मस्जिद, काली केवट मन्दिर (घसियारी पुलिस कासिमपुरा) के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. मनोज कुमार वर्मा मो.न. 9450559854 व मोनू सोनी मो.न. 8090723373 तथा अवर अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. पंकज सिंह मो.न. 8090871515 को सेक्टर मजिस्टेªट तथा पी.डी. डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह मो.न. 9454464804 को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात किया गया है। जोन 02 के सेक्टर 3 कानूनगोपुरा मुख्यालय पुलिस चैकी कानूनगोपुरा अन्तर्गत कानूनगोपुरा द.लल्लन मस्जिद के पास, अस्पताल चैराहा, माण्टेसरी स्कूल जौशियापुरा, मनकामेश्वर मन्दिर घसियारीपुरा, खरे कम्प्यूटर कानूनगोपुरा उत्तरी व सत्तीकुंआ के लिए ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. अमित कुमार मो.न. 9452761090 व विवेक कुमार वर्मा मो.न. 9415131283त तथा सहा.चक.अधि. पुत्तन लाल मो.न. 8858819707 व सेक्टर-4 ब्राम्हणीपुरा मुख्यालय चित्रशाला टाकीज अन्तर्गत मोहल्ला ब्राम्हणीपुरा तिराहा, सिद्धनाथ मन्दिर, काली मन्दिर, जैन मन्दिर सखैयापुरा, छोटी बाजार, छोटी तकिया, चित्रशाला टाकीज, दुर्गा मन्दिर चिक्कीपुरा, दुर्गा मन्दिर चैराहा ब्राम्हणीपुरा, ब्राम्हणीपुरा ट्रान्सफार्मर चैराहा, सीतामाता मन्दिर अस्पताल रोड के लिए ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. तुषार वर्मा मो.न. 8604253228 व के.के. गौतम मो.न. 9506278746 तथा सहा.चक.अधि. अहमद अली मो.न. 9450426394 को सेक्टर मजिस्टेªट तथा बीएसए एस.के. तिवारी मो.न. 6453004135 को जोनल मजिस्टेªट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी प्रकार जोन 03 के सेक्टर-5 अकबरपुरा मुख्यालय कोतवाली नगर अन्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड, टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास व निकट हरीश मिठाई की दुकान के लिए अ.अभि. ग्रा.अभि.वि. श्या मजी वर्मा मो.न. 9919088081 व सहा.चक.अधि. राम कुमार वर्मा मो.न. 6393409481, सेक्टर-6 ढपालीपुरवा मुख्यालय चैकी तिकोनी बाग अन्तर्गत ढपालीपुरवा, त्रिमुहानी मोड, पतुरिया चक, बन्जारी मोड़, शेखदहीर के लिए ग्रा.अभि.वि. के अव.अभि. सतीश चन्द्र मो.न. 9452372737 व संजय कुमार मो.न. 9696077992 तथा सेक्टर-7 सूफीपुरा मुख्यालय सिविल लाइन पुलिस चैकी अन्तर्गत रायपुर राजा, सूफीपुरा, माधवरेती, बन्दरिया बाग, कटी तिराहा, मक्कापुरवा के लिए ग्रा.अभि.वि. के अव.अभि. रूद्र देव मो.न. 7388298474 व सहा.चक.अधि. ए.के. भारती मो.न. 8707633983 को सेक्टर मजिस्टेªट तथा डीसी मनरेगा शेष मणि सिंह मो.न. 9452461158 को जोनल मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा जोन 04 के सेक्टर 08 मछली मण्डी मुख्यालय आंख अस्पताल अन्तर्गत मछली मण्डी (मछरेटा), वजीरबाग नि. ओंमकार टाकिज, केवानागंज (इक्का स्टैण्ड), शादित दूध भण्डार के पास हीरा सिंह मार्केट व गायत्री मन्दिर काजीकटरा के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि. हरिमान सिंह मो.न. 8299048717 व विशद सिंह मो.न. 8004024930, सेक्टर-9 डिगिहा तिराहा मुख्यालय पुलिस बूथ अन्तर्गत डिगिहा तिराहा, नौव्वागढी, फ्रीगंज, बक्शीपुरा नई बस्ती के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि. डी.टी. दास मो.न. 9451719159 व सहा.चक.अधि. पी.पी. श्रीवास्तव मो.न. 7379885153 व सेक्टर-10 छावनी चैराहा मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत छावनी चैराहा, छोटी तकिया, गुलाम अलीपुरा, बड़ी तकिया, हमजापुरा, बक्शीपुरा के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि. श्रीकृष्ण वर्मा मो.न. 9415762644 व सै. इरफानुर्रहमान मो.न. 9415785804 सेक्टर मजिस्टेªट तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्र मो.न. 7017998142 को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे। जोन 05 के सेक्टर 11 सलारगंज मुख्यालय पुलिस चैकी सलारगंज अन्तर्गत सलारगंज ईदगाह तिराहा, गौरा बाबा मन्दिर ईदगाह के पीछे, हरदमघाट मन्दिर, शंकर मन्दिर (मकबूल होटल), रविदास मन्दिर, मो. कांशीराम कालोनी, सलीम नाई चैराहा, खसयारी मस्जिद, समयमाता मन्दिर, काली मन्दिर दुर्गा पूजा, गुल्लाबीर मन्दिर, नई बस्ती सलारगंज, कलन्दरपुरवा, भग्गड़वा, नंग्गू अहाता के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अव.अभि. कर्मवीर मो.न. 9455022623, बी.पी. सिंह मो.न. 9415103846 व मो.इलियास मो.न. 9452232630 एवं सहा.चक.अधि. श्रीकान्त गौड़ मो.न. 9415450299, सेक्टर-12 नूशी क्लीनिक मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत नूरूद्दीन चक, दरगाह शरीफ व बख्शीपुरा के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अव.अभि. पुष्पेन्द्र कुमार मो.न. 9453431189 व राजेश श्रीवास्तव मो.न. 7905325390 तथा सेक्टर-13 गल्ला मण्डी मुख्यालय चैकी गल्ला मण्डी अन्तर्गत सिंघ परासी, सलारपुर, नौरईया व रहवा बिशुनपुर के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अव.अभि. यशवन्त मो.न. 9415468559 व वी.पी. सिंह मो.न. 9454380430 सेक्टर मजिस्टेªट तथा अति. अधिकारी बहराइच मधुसूदन लाल आर्य मो.न. 8009503096 जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर नगर मजिस्टेªट मो.न. 9454416037 व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मो.न. 9454401368 के संज्ञान में लाते हुए अपनी निगरानी में उसका निराकरण बड़ी ही संजीदगी से करायेंगे और कार्यक्रम संचालन की सूचना कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 05252-239201 व 05252-229205 पर भी देते रहेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *