मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने रविवार को मशहूर कवि कुमार विश्वास समेत 3 लोगों पर 107/116 के तहत पाबंद करने की कार्रवाई की है. अपर नगर मजिस्ट्रेट के मुताबिक, शांति भंग होने को लेकर कुमार विश्वास, आभा चौधरी, सचिन चौधरी और दानिश खान को नोटिस जारी करके पाबंद की सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के पीछे मुरादाबाद की रियल स्टेट कंपनी की एमडी आभा चौधरी और कुमार विश्वास के बीच विवाद है. बता दें, सितंबर 2018 में शहीदों के परिवार को सम्मानित करने व उन्हें एक-एक प्लॉट देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने मशहूर कवि कुमार विश्वास को भी आमंत्रित किया था. कुमार विश्वास ने इस कार्यक्रम में आने के लिए आभा चौधरी से सात लाख रुपये का अनुबंध किया था, जिसमें 6 लाख रुपये कुमार विश्वास को आभा चौधरी की कंपनी ने भुगतान भी कर दिए थे. कुमार विश्वास उस वक्त अमेरिका में थे और वहां से उन्होंने एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम में आने की पुष्टि भी की थी. लेकिन इसी दौरान कार्यक्रम से ठीक पहले कुमार विश्वास ने एक समुदाय विशेष के ऊपर धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर पुलिस ने कुमार विश्वास के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी. रियल स्टेट कारोबारी आभा चौधरी के मुताबिक, उन्होंने कुमार विश्वास से कार्यक्रम में आने के नाम पर दिए गए पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. आभा चौधरी ने एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर कुमार विश्वास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






