लखीमपुर खीरीI के ब्लाक बाँकेगंज के अंतर्गत रोशननगर में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम रोशंनगर में गाय का इलाज़ कराया गया और साथ ही साथ गांव के कुछ हिन्दू भाइयों से मुलाकात हुई जिसमे से कुछ हिन्दू भाई बहुत ही गरीब हैं ग्राम प्रधान मुस्लिम समुदाय से होने के कारण गांव के हिन्दू भाइयों को सरकार की योजनाओं से वंचित रखा गया है। बहुत गरीब परिवार से जब हम लोगो ने बताया की हम सब पदाधिकारी हिन्दू युवा वाहिनी से तो वहाँ पर कम से कम 30 लोग एकत्रित हो गए और अपनी समस्या बताने लगे अजय कुमार वर्मा पिता इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि हमारा नाम 2011 की लिस्ट में नाम था। उसके बाद बताया कि मेरा नाम कटवा दिया गया प्रधान द्वारा कहा गया कि आप से 20 हजार रुपये पड़ेंगे। मगर उस गरीब के पास रुपये ना होने के कारण उसका अभी तक आवास नही आया। छप्पर के नीचे गुजारा करने पे मजबूर सरकार की योजनाओं से वंचित हैं और कई परिवार पास में झोपड़ी में रह रहे थे। उनकी भी यही समस्या थी। योगी सरकार की खुलेआम प्रधान द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस मौके पर जिला मंत्री पिंकल मिश्रा, नगर प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता,ब्लाक कुम्भी अध्यक्ष जयेंद्र मिश्रा, ब्लाक महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, विशेषकुमार, व ग्राम के लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






