डीसीएम की टक्कर से महिला की मौत
सड़क पार कर मवेशी हांकने जा रही थी महिला
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना अंतर्गत बाबा बाजार भेलसर मार्ग पर बनमऊ जंगल के निकट सोमवार को अपरान्ह मवेशी चरा रही एक महिला को डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी ने गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल सीएचसी रूदौली भेजवाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बाबा बाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्या ने बताया कि ग्राम बनमऊ निवासी शिवकला(52)पत्नी रामबाबू जंगल में मवेशी चराने गई थी। अमराई गांव मोड़ पर वह सड़क पार कर मवेशी हांकने जा रही थी। इसी दौरान बाबा बाजार की तरफ से आ रही डीसीएम ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रुदौली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






