सेतु निगम की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा
पानी निकासी बन्द होने से जल मग्न हुई सैकड़ो बीघा धान की फसल
भेलसर(अयोध्या)रूदौली रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के दौरान रुदौली विद्युत उपकेन्द्र के सामने बनी पुलिया को विगत दिनों कार्यदायी संस्था ने ध्वस्तकर पाट दिया था जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो गई थी किसानों ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की थी इससे पूर्व किसानों ने विद्युत उपकेन्द्र व सिंचाई विभाग के कर्मियों सहित दर्जनों किसानों ने समस्या के समाधान के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी के अफसरों से शिकायत की लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला था उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
एक वर्ष पूर्व रुदौली रेलवे क्रासिंग पर शुरु किया गया ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है निर्माण कार्य के दौरान रुदौली विद्युत उपकेन्द्र के सामने बनी पुलिया को कार्यदायी संस्था राज्य सेतू निगम के अधिकारियों ने ध्वस्त कराकर पटवा दिया था रुदौली विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत कर्मी कहते हैं कि ध्वस्त कर पुलिया को पाट दिए जाने से जल निकासी बंद हो गई है हल्की वर्षा होने पर विद्युत उपकेन्द्र प्रांगण में पानी भर जाता है जिससे करेंट उतरने का डर हमेशा बना रहता है जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई दिनों तक प्रांगण में जल भराव बना रहता है यही हाल सिंचाई विभाग की कालोनी का भी है जल निकासी अवरुद्ध हो जाने से कालोनी में बने आवास में पानी भर जाता है जिससे सिंचाई विभाग के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जल निकासी अवरुद्ध होने से सबसे बड़ी समस्या किसानों के सामने खड़ी हो गई हैं। काजीपुरवा निवासी किसान जगजीवन प्रसाद,श्रीचंद मिश्र,कमलेश,वजीरगंज निवासी किसान राजेन्द्र कुमार,मैकू,हरिराम,कल्लू, जसमण ग्राम निवासी किसान गौरीशंकर,धर्मेन्द्र कुमार,रामराज,राहुल,विरु आदि का कहना है कि धान की फसल लगाने के लिए खाद,बीज,नर्सरी तैयार करने,खेत की जुताई,रोपाई कराने में हजारों रुपए खर्च आया था लेकिन पुलिया ध्वस्त हो जाने से सैकड़ो बीघा धान की फसल के साथ ही किसानों की पूंजी डूब गयी हैं और अब साल भर खरीद कर खाना भी पड़ेगा जिन किसानों ने बैंक से कर्ज लेकर खेती किया था कर्ज कैसे वापस होगा,इसकी चिंता भी सता रही है खेतों में फैले पानी निकासी का एक मात्र रास्ता पुलिया होकर दूसरी ओर चला जाता था पुलिया को ध्वस्त कर मिट्टी से पाट दिए जाने से पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गई इससे सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई है जो किसान की फसल आधी डूबी हुई थी और उम्मीद थी की उनकी लागत का कुछ हिस्सा निकल आएगा लेकिन बुधवार से हुई तेज़ बारिस से किसान की पूरी की पूरी फसल डूब गई हैं जिससे उनकी आशाये पूरी तरह से अब धूमिल हो गई हैं सेतु निगम के अधिकारियों दवारा ह्यूम पाइप तो डलवा दिया गया था लेकिन नाले की सफाई न होने के कारण जल निकासी नहीं हो सकी और किसानो की बची कूची फसल भी डूब गई हैं किसानो ने इसकी शिकायत एसडीएम ज्योति सिंह सहित सेतु निगम के अधिकारियों तक से की लेकिन अधिकारियो ने सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं किया जिससे किसानो में भारी रोष वायप्त हैं। इस सबन्ध में सेतु निगम के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया की हमने दो ह्यूम पाइप डलवा दिए हैं और बिजली विभाग की बाउंड्री के पास खुदाई करा दिया हैं जिससे पानी बराबर निकल रहा हैं लेकिन पूरब साइड लोगो ने मकान आदि बना कर नाले को पाट दिया हैं जिससे पानी उस पार नहीं निकल पाता हैं मकान मालिक नाले की सफाई कराये जो उस पर मकान बना लिए हैं हम लोग उनके घरो में नाले की सफाई नहीं कर पाएंगे हमारा जो काम था हम लोगो ने कर दिया हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






