केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं श्रीराम लीला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
भेलसर(अयोध्या)29 सितंबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारी हेतु केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं श्रीराम लीला समन्वय समिति तहसील रुदौली की एक बैठक नगर पालिका परिषद की मीटिंग हॉल में उपाध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक मे सबसे पहले 21 जुलाई को सम्पन्न हुई पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और सभी पदाधिकारियों एवं सेक्टर प्रमुखों से आग्रह किया गया की सदस्यता शुल्क कोषाध्यक्ष के पास जमा कर दें एवं 20 दिनों के भीतर सभी सेक्टर प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली दुर्गा पूजा एवं श्रीराम लीला समितियों का विवरण अवश्य जमा कर दें कार्यों को सही एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सर्किल के तीनों थानों मवई,पटरंगा व् रुदौली क्षेत्र हेतु अलग-अलग विभागों वन विभाग,पुलिस विभाग,विद्युत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय पदों का सृजन करते हुए नई जिम्मेदारियां समिति के लोगों को दी गई है।
केंद्रीय समिति के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार आर्य ने बताया कि अगली बैठक 8 सितंबर रविवार को हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में आयोजित की गई जिसमें सभी समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में संरक्षक शिवराम यज्ञसैनी अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा,महामंत्री दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त,राजेश बंसल,विजय शंकर शुक्ला,महेंद्र नाथ पांडे,कोषाध्यक्ष सतीन्द्र शास्त्री,मंत्री राजकिशोर सिंह,मीडिया प्रभारी पंकज कुमार आर्य के अलावा प्रवीण कुमार चौहान,विवेक वैश्य,शैलेंद्र कुमार,अजय सिंह,प्रदीप तिवारी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






