ब्रेकिंग
एसपी सिटी की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
अयोध्या में हुई युवक रामनंदन सोनी की हत्या का खुलासा। हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार। 2 फरार। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पुत्र ने परिजनों के साथ की थी रामनंदन सोनी की हत्या। अयोध्या कोतवाली के कोल डिपो के पास मिला था रामनंदन सोनी का शव। 2012 में आरोपी के पिता राजकिशोर की हुई थी हत्या। राज किशोर की हत्या में रामनंदन सोनी था अभियुक्त। जमानत पर जेल से बाहर आया था रामनंदन सोनी। चार अभियुक्त सेंकी उर्फ उमंग गुप्ता। बउआ उर्फ प्रशांत गुप्ता। प्रनु गुप्ता उर्फ आकर्षित गुप्ता। नान बच्चा उर्फ मोहित गुप्ता साकेत पेट्रोल पंप के सामने ओवर ब्रिज के पास से हुए गिरफ्तार। आला कत्ल बरामद।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






