Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : Contact@bekhaufkhabar.com , sirazahmad934@gmail.com whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 9, 2025 8:52:49 AM

वीडियो देखें

पत्रकार और उनके भाई की हत्या से दहला सहारनपुर

पत्रकार और उनके भाई की हत्या से दहला सहारनपुर

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर पत्रकार आशीष जनवाणी और उनके भाई की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप इलाके के शराब माफिया पर लगा है. आशीष को शराब माफिया की तरफ से कई बार धमकियां भी दी गई थीं. कहा जा रहा है कि कूड़ा डालने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ और आरोपियों ने दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए पत्रकार बंधुओं के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्‍यारोपित परिवार की दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में आशीष अपने परिवार के साथ रहते थे. रविवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ी कि पड़ोसी ने घर में घुसकर आशीष कुमार व उसके भाई आशुतोष कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी. एसएसपी समेत तमाम पुलिस आधिकारी मौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आशीष की पत्नी 6 माह की गर्भवती हैं दो साल पहले आशीष के पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है. एसएसपी का कहना है कि आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि मृतक आशीष जनवाणी, हिन्दुस्तान समाचार पत्र में अपने सेवा दे चुके हैं और अभी हाल ही में दैनिक जागरण से जुड़े थे. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार वाले सभी लोग आशीष पर ही निर्भर थे. वो घर में अकेले कमाने वाले थे.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *