अयोध्या। ग्राम पंचायत में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से
शिकायती पत्र में प्रधान पर सीधा आरोप जांच के बाद ही सच हो सकता है उजागर
विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत सैदपुर का है मामला
अयोध्या। मवई
जिलाधिकारी अयोध्या को दिये गये शिकायतीपत्र के अनुसार तथा कथित सूचनाओं के अनुसार विकास खंड मवई की ग्राम पंचायत सैदपुर में भी गडबड झाला है। दिनांक-06/08/2019 को सैदपुर निवासी राकेश तिवारी एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें दर्शाया गया है कि ग्राम पंचायत में लगे खडंजों में घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग किया गया है नलकूप की खराबी के बहाने सरकारी धन ऐंठा गया है। उधर मौखिक रूप से मिली शिकायतों में हैंडपंपों के रिबोर के बहाने भी सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से रुपए लेने के बाद उन्हें आवास दिया गया है इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के शौचालयों में भी गड़बड़झाला किया गया है। उक्त बातों की पुष्टि के लिए सैदपुर ग्राम पंचायत के सिक्रेटरी ललित कुमार से दो बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई किंतु सिक्रेटरी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल शिकायत हुई है तो जांच तो होना ही है और जांच के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






