लखीमपुर खीरी|के पलिया तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा के तिराहे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त बड़े धूम धाम से मनाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलिया के विधायक रोमी सहानी ने ध्वजारोहण किया और उनके साथ पधारे मकनपुर के ग्राम प्रधान श्री करमजीत सिंह पूर्व ग्राम प्रधान श्री दिनेश सिंह चौधरी दीपक चौधरी पूर्व बीडीसी रामेश्वर दयाल सूरजपाल मौर्य प्रमोद कुमार अवधेश कुमार मौर्य गौतम मौर्य सुरेश मौर्य हरमेश सोनू मौर्य ध्रुव लव कुश नितेश पंडित विजय मौर्य गौतम मौर्य प्रीति मौर्या रघुनाथ सिंह यादव वंदना फिरदोस नीरज मौर्य हरद्वारी लाल मौर्य मनीराम मौर्य रविंद्र मौर्य अभिषेक पंकज आदि सभी बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे जय हिंद। जय भारत। वंदे मातरम।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






