अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम संडवा में शनिवार को एक विशालकाय अजगर गन्ने के खेत में दिखा। जो एक सियार को निगल रहा था। यह देख खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत फ़ैल गई। ग्रामीणों तत्काल इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। शनिवार की सुबह ग्राम संडवा निवासी मुजफ्फर हसन खां उर्फ बल्लन के गन्ने के खेत में किसी जंगली जानवर के चीखने की आवाज आ रही थी।
विडियो देखे – सबसे खतरनाक नशे के कारोबार का खुलासा
इस पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने खेत में जाकर देखा तो लगभग 10 फिट लंबा अजगर एक सियार का शिकार कर उसको निगल रहा था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर सियार को अजगर के चंगुल से मुक्त कराया। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वनकर्मियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के वीट प्रभारी अरबिन्द मिश्रा वन माली प्रेम यादव वाचर कमलेश जब मौके पर पहुंचे उससे पहले गांव के भल्लू मियां, नोमान खाँ अशोक गुप्ता नबेद खाँ आदि ने किसी प्रकार अजगर को गन्ने के खेत में पकड़ा और उसकी पूंछ में प्लास्टिक की रस्सी बांध कर घसीटते हुए निकाल रहे थे घसीटते समय रस्सी निकल गयी और वह फिर भगा लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत नही हारी और पुनः घेर कर उसको पकड़ लिया मौके पर मौजूद वनकर्मियों के हवाले कर दिया। अजगर को वनकर्मियों ने पकड़ कर बोरे में भरकर उसे खजुही पुरवा के जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






