अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम संडवा में एक गन्ने के खेत में अजगर होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम संडवा के मुजफ्फर हसन खाँ उर्फ बल्लन के ट्यूबेल के पास उनके ही गन्ने के किनारे एक विशालकाय करीब दस फिट का अजगर आज लोगों ने उस समय देखा जब उसने एक सियार को पकड़ लिया सियार जब अपनी जान बचाने के लिये छटपटाने लगा तो आस पास के सियारों ने पहुँच कर उसको छुड़ाने की कोशिश की। अजगर ने सियार को इस तरह जकड़ लिया कि उसके छूटने की संभावना नही थी। सियारों के शोर मचाने पर ग्रामीण वहाँ पहुँचे तो देखा कि अजगर सियार को पकड़े था ग्रामीणों ने किसी तरह सियार को अजगर के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन अभी तक अजगर उसी जगह से टस से मस तक नही हुआ। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने बच्चों की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। डिप्टी रेंजर तत्हीर अहमद ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






