कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं और कानून के रखवाले ही लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. प्रियंका ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,”छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे, दूसरी तरफ कानून के रखवालों का ये बर्ताव है.” उन्होंने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है कि उनकी बात सुनी जाए. प्रियंका गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है वो कानपुर के नजीराबाद का है. आरोप है कि लड़की जिस वक्त नल पर पानी भर रही थी उस वक्त मोहल्ले के ही तीन लड़के उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जब लड़की के भाई ने इस छेड़खानी का विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जब ये परेशानी लड़की ने बताई तो पुलिसवाले ने उससे सवाल पूछने शुरु कर दिए. पुलिसवाले ने पूछा कि तुमने अंगूठी क्यों पहनी हैं, गले में लॉकेट क्यों डाला है, चूड़ा क्यों पहना है, इसी सब से दिखाई दे जाता है कि तुम क्या हो. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने संबंधित पुलिसवाले को लाइनहाजिर कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






