लखीमपुर खीरी|के बस्तोला पम्प पर कर्नाटक से चलकर आयी नगर कीर्तन संगत का सिंह सभा गुरद्वारा छिटहा द्वारा जोरदार स्वागत किया व नाश्ते के लंगर हुआ आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री नानक जहीर साहेब बीदर कर्नाटक दुआरा गुरुनानक देव के नवंबर माह में 550 वे पर्व के उपलक्ष्य में भारत वर्ष में नगर कीतर्न की शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा आज जिला खीरी के प्रसिद्ध मंहगापुर से चलकर नगर कीर्तन बिजुआ होकर जा रहा था इस मौके पर बिजुआ की सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी छिटहा एवम अम्बारा गुरुद्वारा ने बस्तोला प्रेट्रोल पम्प पर कर्नाटक से आई नगर कीर्तन संगत का जोरदार स्वागत किया व अंग वस्त्र पहनाकर संगत को संम्मानित किया,इस दौरान गुरु की वाणी का गुणगानकिया। जिसके बाद संगत को चाय नाश्ता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा ग्रन्थी बाबा तरसेम सिंह,सरदार सुरेन्द सिंह,(बिग्गी भैया),कुलवंत सिंह,अवतार सिंह (सोढ़ी),जसकरन सिंह,हरेंद्र सिंह,हरदेव सिंह,सुरेन्द सिंह, करमपाल सिंह,बलजीत सिंह,गुरदयाल सिंह, बिल्ला,रमन सिंह, अमृतपाल सिंह,नवदीप सिंह हनी,गुरमुख सिंह,दिलबाग सिंह,तरसेम सिंह,दलजीत सिंह काका,ज्योति सिंह,पलविंदर सिंह,समेत सैकड़ो की संख्या महिला व बच्चे, सिख समाज संगत मौजूद रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






