लखीमपुर खीरी| के पलिया कलां में आज रविवार को बाबा अमर नाथ बर्फ़ानी व माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए राकेश गर्ग पप्पी के नेतृत्व मे नगर से एक जत्था रवाना हुआ। जत्थे में वर्षा गर्ग सोनू अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नवीन गुप्ता अँतिमा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मानीष अग्रवाल, वासुदेवानंद, वैशाली आनंद, संदीप बंसल, नीतू बंसल, नीरज गुप्ता, पूनम गुप्ता,, सुनील गुप्ता पूनम गुप्ता, विपिन गुप्ता, मोनू कोहली, सुशील गुप्ता, गौतम मिश्र, सुनीत पांडे व समाज सेवी आलोक भैया भी शामिल है इन सभी यात्रियों पलिया के पंडित विजय तिवारी द्वारा तिलक अर्चन कर प्रसाद खिला कर मंगलमय यात्रा के लिए विदाई दी तत् समय वहां पर महिला कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष अनामिका मिश्रा, डॉक्टर आर के अवस्थी, राकेश मिश्रा, पारस मिश्रा, पंकज पांडे, धीरज मिश्र, गोल्डी अवस्थी,आयुष पान्डे,दीपक पांडे, विनिता मिश्रा,कोमल अवस्थी,पूर्व सभासद नरेन्द्र चौधरी, प्रभाकर रस्तोगी, नमिता अग्रवाल,संजय अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण नाग, अनुज गुप्ता, विशाल गुप्ता, सभी के परिजन आदि व सैकड़ों पलिया नगर के नागरिकों ने सबकी मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देकर विदाई दी बोलो बाबा अमरनाथ बाबा की जय बोलो जय माता दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






