उत्तर प्रदेश / पलिया / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :प्रियांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| के पलिया ब्लॉक के ग्राम सभा गदनिया में थोड़ी वर्षा में ही विकास कार्य की खुल गयी पोल। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है ग्राम सेक्रेटरी व प्रधान सरकार ग्रामों के विकास कार्यों के लिये ग्राम मद में इतना धन दे रही है उसके बावजूद नही जाग रहे जुम्मेदार। ग्राम सभा में नही आता सफाईकर्मी जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा है। समूचे गांव में नाली सहित जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य अभी तक न कराये जाने से थोड़ी वर्षा में ही पूरे गांव की सड़कों पर जलभराव के कारण ग्रामीणों बच्चों को स्कूल सहित आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों में रोष वयाप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






