Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 10:22:47 AM

वीडियो देखें

8 हिताधिकारियों को वितरित किये गये मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना बीमा योजना के चेक

8 हिताधिकारियों को वितरित किये गये मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना बीमा योजना के चेक

बहराइच 02 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ 08 हिताधिकारियों को मण्डी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना बीमा योजना के चेक, 03 लाभार्थियों कुम्हारीकलाॅ व वृक्षारोपण पट्टा तथा एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को वरासत शुदा खतौनी का वितरण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम मुरकटिया, पो. मुसल्लमपुर के राम बहादुर सिंह पुत्र सुबेदार सिंह को रू. 27900=00 व देवी दयाल पुत्र तालुकदार को रू. 18600=00, तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्रा. व पो. गुलालपुरवा के अब्दुल हक पुत्र बहाऊ रू. 33300=00, ग्राम रजवापुर पो. गुरघुट्टा के निसार अहमद खाॅ पुत्र जाफर खाॅ रू. 7200=00 व ग्राम अमवाहुसैनपुर पो. गुरघुट्टा राम बिहारी वर्मा पुत्र बच्चू लाल, ग्राम व पो. पिपरिया के राम सुहावन पुत्र लालता, सियानन्द व दीप नरायन पुत्र सूरजलाल को प्रत्येक हिताधिकारी की दर से रू. 30000=00 की धनराशि के चेकों का वितरण किया। इसके अलावा ग्राम इन्टहा के राज प्रजापति पुत्र बाबू व शिवसागर पुत्र मंगरे को कुम्हारीकलाॅ तथा ग्राम नव्वागाॅव की श्रीमती साबिरा पत्नी स्व. अमीन को वृक्षारोपण भूमि पट्टा के प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया गया। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर ग्राम मझौवा भुलौरा के मनोज कुमार व राकेश कुमार पुत्रगण ब्रहमा प्रसाद, श्रीमती नीलम पत्नी ब्रहमा प्रसाद, भिनकू, कल्लू व महेश पुत्रगण भरोसे, ग्राम कोयलहवा के विनोद सिंह, रणविजय सिंह व धनन्जय सिंह पुत्रगण रामरूप सिंह व श्रीमती सुधरा देवी पत्नी रामरूप सिंह, ग्राम गुलालपुरवा के शकील अहमद उर्फ शौहर अली पुत्र जुनाब अली, ग्राम सिलेटनगंज के कयामुद्दीन व किताबुद्दीन पुत्र अशर्फी व खैरून्निशाॅ पत्नी अशर्फी, ग्राम नानपारा देहाती के गोविन्दराम व अनन्तराम पुत्रगण गोबरे, मोहन, राजाराम, नान्हू, सहजराम व महेश पुत्रगण समयदीन व मुनक्की पत्नी समयदीन, अभिषेक तिवारी व सर्वेश तिवारी पुत्रगण अनिल कुमार तिवारी व स्नेहलता तिवारी पुत्री अनिल कुमार तिवारी व ममता तिवारी पत्नी अनिल कुमार तिवारी तथा इमलिया गंगापुर के लोकनाथ, जयप्रकाश, सन्तोष कुमार व सुभाषचन्द्र पुत्रगण तीरथ राम को वरासत शुदा खतौनी प्रदान की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, अपर उप जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सचिव, मण्डी समिति नानपारा मुकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *