लखीमपुर खीरी| के कस्बे खीरी में सुरक्षा व्यवस्था पर तेजी दिखाते हुए कस्बा चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह व हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह मय फोर्स सहित कस्बे में किया गश्त व पुलिस चौकी पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान आज शाम गस्त के दौरान कस्बे बाजार में चौराहे पर बेरतीब लगे ठेलो की वजह से लग रहे जाम को हटवाया साथ ही सड़को पर खड़े बेतरतीब दुपहिया व चार पहिया वाहनों चालको को फटकार लगाते हुए हटाने के निर्देश दिए बाजार चौराहे पर सड़कों पर लगे ठेले जिससे हमेशा कस्बा खीरी जाम से त्रस्त रहता है चौकी प्रभारी ने खड़े होकर उनको हटवाए और कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से सड़कों पर बेतरतीब ठेलों को न लगाने के लिए निर्देशित किया तो सन्दिग्ध व्यक्तियोँ से कड़ी पूछताछ करने के बाद सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा कस्बे में दिन प्रतिदिन कस्बे में हो रहे गश्त से कस्बे में पुलिस की हो रही सरहाना।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






