लखीमपुर खीरी| के गोला गोकरननाथ में
रामनाथ मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित इंडियन हेरीटेज एकेडमी विद्यालय द्वारा आयोजित तृतीय समर कैंप का समापन एवं मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का समापन कल दिनांक 23 से 2019 को द्वारिका प्रसाद रस्तोगी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे अरविंद पांडे, सौरभ दीक्षित, प्रमोद गुप्ता, शकील अहमद, राजीव पटेल, रइसुद्दीन अंसारी, बेनी राम श्रीवास्तव, चांद आलम, मनोज वर्मा, संगम, बाबू गुप्ता, उपस्थित रहे। समर कैंप के सभी ट्रेड की प्रशिक्षक पृथ्वी प्रशिक्षिक और विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य शबाना परवीन, सहा.अ. रुखसार बानो, प्रज्ञा कश्यप, पूनम यादव, चांदनी कश्यप, शिवानी वर्मा, आजाद उपस्थित रहे विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरन में प्रथम श्रेणी छात्र-छात्रा तनु सोनी, नर्सरी से विधि शर्मा, केजी से आसरा बानो, कक्षा 1 से आदर्श गौतम, कक्षा 2 से इकरार खान, कक्षा 3 से महक गुप्ता, कक्षा 4 से शिवांशु राज, कक्षा 5 से प्रथम श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया समर कैंप के सभी ट्रेडों से विभिन्न छात्र/ छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए पुरस्कार वितरण सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र कुमार वर्मा आदर्श बाल विद्या मंदिर प्रधानाचार्य द्वारा किया एवं कार्यक्रम के मध्य आलोक तिवारी संजीव दिक्षित मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत आभार विद्यालय प्रबंधक मोहित कनौजिया द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






