लखीमपुर खीरी| गलती कर उस पर पर्दा डालने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है मोहल्ला हिदायत नगर का सभासद पति नईम जिसने अपात्र होते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया और से किराए पर दे दिया इसके भष्टाचार की खबर एक पत्रकार ने छापी तो आग बबूला सभासद पति नईम ने दैनिक जन एक्सप्रेस कार्यालय जाकर वहां पर बैठे पत्रकार को खबर छापने के लिए काफी आठ दस लोगों को ले जाकर डराया धमकाया जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गई थी भष्टाचार से बचने के लिए सभासद ने दैनिक जन एक्सप्रेस महिला ब्यूरो चीफ के सम्पादक से शिकायत की और उसकी ब्यगतिगत जीवन पर टिप्पणी की लेकिन सम्पादक के अछूट विश्वास ने जन एक्सप्रेस प्रभारी को बल दिया मामला यहीं नहीं रुका तो बिना सबूत पत्रकार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया सभासदों को एकजुट करने का प्रयास किया लेकिन वह यह भूल गया है गलत किया है वह सामने आएगा जरूर हर तरफ से नाकाम सभासद पति ने सुबह नौ बजे किराए पर दिया प्रधानमंत्री आवास खाली करने लगा जिसकी सूचना डीएम कोतवाल को दे दी गई थी लेकिन जब तक डायल 100 पहुंची नईम अपने मकसद में कामयाब हो गया अब जाच का विषय है और भी इस भष्टाचारी सभासद पति के काले कारनामे जनता के सामने होगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






