लखीमपुर खीरी| प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब अपात्रों के लिए बनाई गई है जिसके तहत हर गरीब के सर के नीचे छत हो लेकिन शहर के मोहल्ला हिदायत नगर के मुखिया ने इस योजना का गलत इस्तेमाल किया और घर गाड़ी बंगला होते हुए गरीबों का हक मारा गरीबों का खुद को हमदर्द बताने वाला सभासद अगर वास्तव में गरीबों का हमदर्द है तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी गरीब को न दें खुद क्यो लिया और और कह रह है मुझे यह आवास परियोजना अधिकारी डूडा ने दिया और अगर कोई बात उठती है तो मैं दो लाख रुपए दे दुंगा यानि दो लाख रूपए देने से क्या सभासद गुनाहगार नहीं खबर छपने पर सारी मर्यादाएं भूलने वाले सभासद यह भूल गए की जन एक्सप्रेस में उनके विरुद्ध खबर नहीं छापी थी जिस पत्रकार ने छापी थी वह जन एक्सप्रेस जिला कार्यालय में आकर आगली खबर पर वर्जन ले रहा था और कोई बिगाड़ भी नहीं हुआ था वह पत्रकारिता धर्म का पालन कर रहा था अचानक इनका आठ दस लोगों के साथ जन एक्सप्रेस ब्यूरो कार्यालय आकर महिला ब्यूरो प्रमुख के आगे गाली गलौज और पत्रकार को आगे खबर न छापने की धमकी देना अपने रसूख का बेजा इस्तेमाल करना डराना घमकाना एक तो गरीबों का हक मारा दूसरे अपने पावर का रौब गांठना सभासद के भष्टाचार को उजागर करता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






