लखीमपुर खीरी| आज विधायक रोमी साहनी के गोला स्थित आवास पर सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय जीवन लाल राठौर निवासिनी गाँव गुप्ता कालोनी-पुनरभुगृँट से आयी गरीब महिला ने बताया कि उनके पति इस दुनिया मे नही है मेरा कोई सहारा नहीं है मेरी बेटी वर्षा राठौर की कल शादी है और मैं आस पास के घरों में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हूँ आप मेरी बेटी की शादी मे मदद कर दीजिये जिससे मेरी बेटी अपना घर बसा सकें यह बात सुनकर विधायक रोमी साहनी दुखी हुए और गरीब बिटिया वर्षा के घर जा पहुँचे और 25,000 (पच्चीस हजार रुपए) की आर्थिक सहायता करते हुए कहा कि आगे भी आपकी मदद करता रहूंगा और किसी को कोई परेशानी नही आने दूँगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






