बहराइच 15 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने थाना बौण्डी में आयोजित थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया और समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों गोलागंज के गार्गी व सुन्दर, रेहुआ के हरिशंकर, नन्दवल के हरिनारायण, घूरदेवी के संतोष सहित अन्य फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान दिवस में 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने विगत समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता का भी जायजा लेते हुए थानाध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह को निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित फरियादियों के मोबाइल नम्बर अवश्य लिखवाये जाये ताकि उनके प्रार्थना पत्रों पर की गयी कार्यवाही के सम्बंध में सम्बन्धित फरियादी से बात कर जानकारी प्राप्त की जा सके। डीएम व एसपी ने थाना के विभिन्न पंजिकाओं व अभिलेखों का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद राजस्व कर्मियों से क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र में निराश्रित पशु पाये जाए तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान से समन्वय कर नजदीकी अस्थाई गोआश्रय स्थल पर ऐसे पशुओं को पहुंचाये। क्षेत्र में किसी भी दशा में निराश्रित पशु नही दिखने चाहिए। यदि कहीं पर इस प्रकार के पशु पाये जाते है तो सम्बन्धित राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा व मौजूद राजस्व कर्मियों से क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध शराब निर्माण, किसान सम्मान निधि के सत्यापन की कार्यवाही, वरासत धारा 41, 24, 122बी व बटवारे आदि के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने मौजूद लेखपालों को निर्देश दिया कि अपने से सम्बन्धित ग्रामों में विगत वर्षो में कराये गये वृक्षारोपण की सूची तैयार कर लें और जिस ग्रामों में वृक्षारोपण नही कराये गये है वहां इस सत्र में अवश्य वृक्षारोपण कराये। खसरा में सार्वजनिक भवनों का अंकन अवश्य किया जाए। इसके अलावा बाढ़ से सम्बन्धित तैयारियां भी समय से पूर्ण कर ली जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






