पुलिस को दी जानकारी फिर भी कोई कार्रवाई नही
लखीमपुर खीरी| रेहरिया (खीरी) बेला पहाडा़ के जमुनिया घाट में जमीन से धधकती आग की घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर धधक रही थी दो शराब की अवैध भट्टियां इसकी सूचना चौकी रेहरिया को भी दी लेकिन रेहरिया चौकी इंचार्ज उग्रसेन ने बताया कि मैं कोर्ट जा रहा हूं अभी सिपाही सुधीर कुमार को भेज कर कार्रवाई की जाएगी। जब सुधीर कुमार से बात की तो सुधीर कुमार ने पत्रकारों पर ही सवाल कर दिया कि वहां लहन निकालने वाला कोई है। मुझे पता करके बताओ उसके बाद मैं आऊंगा, पुलिस की अनसुनी को देखते हुए पत्रकार पुष्पेन्द्र कनौजिया ने अवैध शराब बनाने वालों को सबक सिखाने का नया तरीका खोजा और वह अनजान व्यक्ति जहां पर लहन निकाल रहे थे सीधा वहां पर पहुंच गये। पुष्पेन्द्र कनौजिया पत्रकार को देख सरपट दौडे़ भट्टी मालीक। पहुंच कर देखा तो दो जगह भारी मात्रा में भाटियों में लहन देखी गयी। पुलिस के ना पहुंचने पर पत्रकार पुष्पेन्द्र कनौजिया ने अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब की लहन को नष्ट कर एक नई मिसाल पेश की। अवैध शराब की लहन नष्ट करते हुए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






