चोर खुलेआम प्रशासन को दे रहे चुनौती।
बहराइच, महसी, हरदी थाना क्षेत्र, के मजरा जोधनाथ पुरवा, ग्राम पंचायत महसी के घनश्याम शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा के घर में 05/ 06-06-2019 कि रात चोरों ने किया हाथ साफ, घनश्याम के घर पर हुई लाखों की चोरी 40 हजार नगदी व हजारों की जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ।
जेवरात :- पाजेब, नथुनी, बिंदिया, झुमकी, पायल, आदि उक्त सामानों के ऊपर चोरों ने किया हाथ साफ पीड़ित घनश्याम शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा ने महसी चौकी इंचार्ज को दी सूचना पुलिस छानबीन में जुटी घनश्याम को चौकी इंचार्ज ने दिया आश्वासन जल्दी चोरी का किया जाएगा खुलासा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






