शुक्रवार रात शौच के लिए खेतों की तरफ गई तेरह साल की एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने धमकाकर रेप किया। इसके बाद युवक उसको अपने घर उठा लाया। रोने-चिल्लाने पर वहां उसको पीटा। अपनी बेटी को खोजते वहां पहुंचे परिवारवालों को देखकर युवक भाग निकला। किशोरी की मां उसे लेकर कोतवाली पहुंची। किशोरी और उसकी मां से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप, मारपीट और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी युवक को भी पकड़ लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की तेरह साल की किशोरी शुक्रवार रात दस बजे के बाद किसी समय शौच के लिए अपने घर के पड़ोस खेतों की तरफ गई थी।
वहां मौजूद गांव के ही दूसरे समुदाय के एक अविवाहित युवक ने उसको दबोच लिया। किशोरी का मुंह दबाकर युवक उसे पास के दूसरे खेत में उठा ले गया और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद किशोरी को धमकाते हुए खेत से युवक अपने घर उठा ले गया। युवक ने किशोरी को रात भर अपने घर बंधक बनाए रखा। शोर करने या किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने उसे मारा-पीटा। किशोरी की मां का आरोप है कि युवक के घर पर मौजूद उसके भाई ने भी किशोरी को वहां देखकर उसकी कोई मदद या एतराज नहीं किया। काफी देर तक वापस न लौटने पर किशोरी के परिवारवाले उसको खोजने निकले।
खेतों की तरफ खोजने के बाद वे उसको ढूंढ़ते हुए आरोपी युवक के घर के पास होकर निकले। वहां उनको किशोरी के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर वे युवक के घर के अंदर पहुंच गए। किशोरी के परिवारवालों को आता देख युवक वहां से भाग निकला। अपनी बेटी से घटना की जानकारी पाने के बाद उसको साथ लेकर किशोरी की मां शनिवार सुबह कोतवाली पहुंची। मां की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने, मारपीट और पास्को एक्ट आदि की रिपोर्ट दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल जांच के लिए लखीमपुर भेजा है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






